मेले-उत्सवउत्तराखंडपर्यटनसमाज-संस्कृति

चाका में आरंभ हुआ सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला, सात दिन तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

नई टिहरी। नरेंद्रनगर विकासखंड क्षेत्रांतर्गत चाका में रविवार से प्रसिद्ध सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला आरंभ हो गया। स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया। मकर सक्रांति पर क्वीली पालकोट क्षेत्र का यह प्रसिद्ध मेला चाका बाजार में आयोजित किया जाता है। चाका से कुछ फासले पर भगीरथी किनारे स्थित सिद्धपीठ कोटेश्वर की इस क्षेत्र में काफी मान्यता है। क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए यह सात दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है।

स्थान उपलब्ध होते ही चाका में होगा अस्पताल का निर्माण, पोखरी कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा 

रविवार को मेले के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने पोखरी महाविद्यालय मंन गणित संकाय खोलने और अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही चाका में स्थान उपलब्ध होते ही अस्पताल का निर्माण कराने की घोषणा भी की। 

क्वली-पालकोट के विकास के लिए दो करोड़ रुपये देने का ऐलान, मेले में विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल 

वन एवं पर्यावरण मंत्री उनियाल ने इस अवसर पर कहा कि यह मेला इस क्षेत्र को नई पहचान दिला रहा है। उन्होंने अपनी विधायक निधि से दो करोड़ रुपये क्वीली-पालकोट क्षेत्र के विकास के लिए देने की घोषणा की। मेला स्थल पर कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, शिक्षा, पशुपालन, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। मेले में सात दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व नरेंद्रनगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, गिरीश बंथवाण, धारकोट की प्रधान मीनाक्षी उनियाल, क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य मकान सिंह, सीएमओ मनु जैन, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, नरेंद्रनगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *