बालावाला क्षेत्र में रह रही सात वर्षीय बालिका को हाथी ने कुचल कर मार डाला, लोगों में दहशत
देहरादून। शहर के बालावाला के नजदीक बांसवाड़ा निवासी सात साल की बच्ची को हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना शुक्रवार दोपहर बांसवाड़ा जंगल की ओर हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

शुक्रवार दोपहर बालावाला के भगवानदास चौक निवासी विवेक उनियाल ने फोन के माध्यम से बालावाला चौकी पुलिस को सूचना दी कि बांसवाड़ा में हाथी न सात साल की बच्ची को कुचल दिया है। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी बालावाला व थाना रायपुर से पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा। साथ ही वन विभाग की टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, जिस जगह घटना हुई वहां बांसवाड़ा जंगल का इलाका है। बांसवाड़ा क्षेत्र में बिहार के ग्राम बस्ती जिला सहरसा बिहार निवासी लोचन ऋषिदेव पुत्र धोरण ऋषिदेव परिवार के साथ किराए पर रहता है। वह आसपास ही मेहनत-मजदूरी करता है।

शुक्रवार को लोचन की सात साल की बेटी सोनम परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर जंगल की ओर चली गई। तभी अचानक हाथी आ गया। बाकी बच्चों ने तो किसी तरह भागकर जान बचा ली, लेकिन सोनम को हाथी ने कुचल दिया। बताया जा रहा कि बांसवाड़ा-बालावाला के बीच जंगल किनारे इलेक्ट्रिक फेंसिंग भी है, लेकिन बच्चे फेंसिंग पार करके जंगल की ओर चले गए, जहां यह हादसा हो गया। सोनम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

