सेकेंड जॉन जे. सूकियाज मेमोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंटः द हेरिटेज स्कूल और हिम ज्योति फाइनल में
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल की ओर से आयोजित सेकेंड जॉन जे. सूकियाज मेमोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ‘द हेरिटेज स्कूल और हिम ज्योति स्कूल ने सेमीफाइनल में अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल और न्यू दून ब्लॉसम को मिली शिकस्त

यहां अमृत कौर रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल के मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला सेमीफाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल व श्रीगुरू रामराय पब्लिक स्कूल बालावाला के बीच खेला गया। इस मैच में एसजीआरआर बालावाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले सर्व करने का निर्णय लिया। हिम ज्योति स्कूल ने यह मैच 2-0 के अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान द हैरिटेज स्कूल की न्यू दून ब्लॉसम स्कूल से भिड़ंत हुई। टॉस द हैरिटेज स्कूल ने जीता और सर्व करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में न्यू दून ब्लॉसम को 2-0 से शिकस्त देकर द हेरिटेज स्कूल ने फाइनल में जगह बनाई।

