पिंडारी ग्लेश्यिर में फंसे 14 अमेरिकी ट्रैकर के रेस्क्यू के लिए जुटी एसडीआरएफ
बागेश्वर। पिंडारी ग्लेशियर में भारी हिमपात और हिमस्खलन के बाद से फंसे 14 ट्रैकर्स के दल को रेस्क्यू करने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम रवाना की गई है। प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी एसडीआरएफ के साथ ट्रैकिंग रूट पर भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रानीखेत की एक कंपनी के माध्यम से अमेरिका के 14 ट्रैकर्स का दल और भारतीय गाइड पिंडारी ग्लेश्यिर की ट्रैकिंग पर गया है। 3 अप्रैल को यह दल बागेश्वर सीमांतर्गत जैंकुनी स्थित वन विभाग की चेकपोस्ट पर रजिस्ट्रेशन कराकर आगे निकला। इस ट्रैकिंग दल को पिंडारी ग्लेशियर पार करके पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी पहुंचना है। एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि रानीखेत की ट्रैकिंग कंपनी के निदेशक रवि कुमार और अमेरिकी दूतावास के अधिकारी सुरेश मधान ने सूचना दी कि 20 अप्रैल की रात पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण के लिए गए 14 ट्रैकर फंसे हुए हैं। इस सूचना के बाद बागेश्वर प्रशासन ने विभिन्न विभागों की टीम को एसडीआरएफ के साथ शुक्रवार शाम ही मौके की ओर रवाना कर दिया। एएसआई महिपाल सिंह के साथ एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स को सुरक्षित वापस लाने के लिए भेजी गई है। रेस्क्यू टीम इंचार्ज ने सैटेलाइट फ़ोन के जरिए एसडीआरएफ मुख्यालय को खाती गांव से आगे पहुंचने की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि ट्रैकर्स खाती गांव में रूकने के बाद ही आगे पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह से उनसे संपर्क टूटा हुआ है। हालांकि, सभी ट्रैकर सुरक्षित बताए गए हैं।

