अल्मोड़ा में रूड़की निवासी परिवार की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटा घायल
अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक भी गंभीर घायल है। मृतकों में दंपति व उनकी पुत्री शामिल है। सभी रूड़की निवासी हैं।
दुर्घटना मंगलवार सुबह सल्ट क्षेत्रांतर्गत चचरोटी नमक स्थान पर हुई। अल्मोड़ा डीसीआर (जिला नियंत्रण कक्ष) से दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की सरियापानी पोस्ट से इंस्पेक्टर राजेश जोशी के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के अनुसार, सेंट्रो कार (UK 08 U 6028) में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे, जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। चचरोटी के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
दुर्घटना में सिविल लाइंस, दिल्ली रोड मोहनपुरा रूड़की निवासी मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, मुनेंद्र की पत्नी शशि सैनी और 9 वर्षीय पुत्री पत्नी अदिति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 11 वर्षीय पुत्र अर्णव घायल है। एसडीआरएफ ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और तीनों शवों को खाई से निकाल कर सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।