भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे देवप्रयाग क्षेत्र में बंद, चाका-गजा मार्ग से भेजा जा रहा ट्रैफिक
नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) सोमवार शाम करीब 5 बजे देवप्रयाग थाना क्षेत्रांतर्गत अटाली के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से हाइवे पर दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गई हैं।

टिहरी जिला प्रशासन ने मार्ग खुलने में अधिक समय लगने की आशंका जताई है। इसके चलते ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को मुनीकी रेती और श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। जिन वाहनों की श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश की तरफ जाना है, उन्हें देवप्रयाग-चाका-गजा-खाड़ी और मलेथा-गडोलिया-टिहरी मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। इसी तरह, ऋषिकेश से वाहनों को मुनीकी रेती-नरेंद्र नगर-टिहरी होते हुए श्रीनगर की ओर भेजा जा रहा है।

