देहरादून समेत 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट, स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित
देहरादून। प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट और शेष जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत देहरादून समेत कई जिलों में सोमवार 1 सितंबर को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए सोमवार को अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर आदि शेष 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने देर रात जिले में सोमवार को कक्षा-1 से 12 तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इससे पूर्व हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में भी सोमवार 1 सितंबर को अवकाश घोषित किया जा चुका है।

