आधी रात में देहरादून के पब और बार में ताबड़तोड़ छापेमारी
देहरादून। राजधानी के ओएनजीसी चौक पर सोमवार रात हुए भीषण हादसे के बाद देहरादून प्रशासन ने मंगलवार देर रात शहरभर में पब और बार में छपे मारे। दुर्घटना में छह युवाओं की मौत और पब व बार मध्य रात्रि के बाद तक भी खुले होने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी की कमान संभालते हुए खुद डीएम सविन बंसल देर रात सड़क पर उतरे।
डीएम सविन बंसल खुद उतरे सड़क पर, पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में की कारवाई
छापेमारी के लिए पांच टीमें बनाई गईं। एक टीम का जिम्मा खुद डीएम ने संभाला। बाकी चार टीमें एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और एसडीएम विकासनगर के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में उतरीं। रात 11 बजे पब और बार के बंद होने के तय समय के बाद डीएम कैंप कार्यालय से शुरू की गई छापेमारी के दौरान किशन नगर स्थित ब्रिस्टल बार 11:20 बजे के बाद तक सामान्य रूप से खुला पाया गया। एसडीएम सदर ने इसे बंद करवा दिया। छापेमारी रात 1 बजे बाद तक चली। इस दौरान डीएम को भी कुछ बार खुले मिले।
बार मैनेजर पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, देर रात तक शराब परोसने वाले बार में सीलिंग की कार्रवाई, जुर्माना भी लगेगा
डीएम सविन बंसल के हवाले से प्रशासन ने बताया कि रियोन टुकड़ा बार के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां रात 11 बजे के बाद भी 20 से अधिक लोगों को शराब परोसी जा रही थी। Ralf पब में भी निर्धारित समय के बाद शराब पिलाने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने बताया कि पकड़े गए पब और बार संचालकों के विरुद्ध भारी अर्थदंड के साथ ही सीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी।