नारीशक्तिकलाधरोहररंगमंचसृजन

राम लौटे वनवास से, उल्लास में डूबी अयोध्या में हुआ राजतिलक और पूर्ण हुई ‘महिला रामलीला’

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द की ओर से आयोजित ‘महिला रामलीला’ के अंतिम दिन  मंगलवार को राम राज्याभिषेक हुआ। इसके साथ ही 11 दिन से चल रही शत-प्रतिशत महिला कलाकारों वाली यह रामलीला संपन्न हो गई।

ढोल-दमौ के साथ पुष्पवर्षा के बीच किया राम-सीता का स्वागत

सरस्वती विहार में बीते 16 दिसंबर 2023 मातृशक्ति लोककला सांस्कृतिक समिति, मानपुर कोटद्वार की महिला कलाकार रामलीला का मंचन कर रही थीं। अपनी तरह की इस अनोखी रामलीला में राम, रावण, हनुमान समेत सभी पुरुष किरदार भी महिलाओं ने ही निभाए। अंतिम दिन मंगलवार को पूर्वाह्न राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का मंचन संपन्न हो गया। इससे पूर्व ढोल-दमौ व मशकबीन की धुन के बीच राम-लक्ष्मण, सीता और हनुमान को क्षेत्रवासी शिव शक्ति मंदिर से पुष्पवर्षा करते हुए पंडाल तक लाए, जहां उनका राजतिलक किया गया।

 इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, मूर्ति राम बिजलवान, दिनेश जुयाल, जयप्रकाश सेमवाल, सीएम पुरोहित, गोविंद सिंह मेहर, मंगल सिंह कुटी, जयपाल सिंह बर्तवाल, आशीष गुसाईं, निर्मला बिष्ट, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, सुमन बिष्ट, कुसुम पटवाल, रेखा डंगवाल, हेमलता नेगी, लक्ष्मी रावत, सुषमा रावत, सोना राणा, वैशाली रावत, राजेश्वरी नेगी, सुशीला सेमवाल आदि मौजूद रहे। 

रामलीला मंचन में अपने अभिनय से विभिन्न भूमिकाओं को इन्होंने किया जीवंत 

संस्था व रामलीला की निदेशक सरोज रावत के निर्देशन में रावण की भूमिका गीता काला, अहिरावण की सावित्री, राम की ललिता नेगी, लक्ष्मण की भूमिका रूप रावत, हनुमान की शोभा बिष्ट, विभीषण की सरोज बिष्ट, सुग्रीव की लीला धूलिया, मकरध्वज की अनुराधा, जल्लाद की किरण ने, लक्ष्मी और जामवंत की भूमिका लक्ष्मी मलासी, नल की सोना राणा, नील की रचिता चमोला, मंत्री की उर्मिला ने, सेनापति की भूमिका धनेश्वरी ने, मंदोदरी की कमलेश्वरी ने और अंगद की भूमिका सुधा ने बखूबी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *