देहरादून जिले में बारिश से तबाही, हरिद्वार हाईवे, प्रेमनगर व मालदेवता में सड़कें बहीं, कार्लीगाड में बादल फटने से दो लापता
देहरादून। सोमवार रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश ने देहरादून जिले के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे और रायपुर-मालदेवता-सत्यों स्टेट हाईवे दो स्थानों पर बह गए हैं। सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगाड में बादल फटने से दो व्यक्ति लापता बताए गए हैं, जबकि कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है। टौंस नदी नदी ने टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में काफी ऊपर बहकर नुकसान पहुंचाया है। सौंग, रिस्पना और चंद्रभागा नदी भी कई मीटर ऊपर बहते हुए नुकसान पहुंचा रही हैं। देहरादून और टिहरी जिले में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कार्लीगाड में रात ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, कई दुकानों-मकानों को नुकसान

देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला तड़के तेज हो गया। सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगाड में बादल फटने की सूचना के बाद रात ही देहरादून के डीएम सविन बंसल ने आपदा प्रबंधन की कमान संभाल ली। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत रेस्क्यू टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया। एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात ही मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दो लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनकी तलाश की जा रही है। पानी और मलबे में कई दुकानें बह गई है। कुछ घरों को भी नुकसान की सूचना है।
केशरवाला में 50 मीटर से ज्यादा रोड बही, फनवैली के पास भी एक लेन तबाह

भारी बारिश से सौंग नदी में आए उफान से मालदेवता में पुल की एप्रोच के नजदीक केशरवाला में 50 मीटर से अधिक रोड बह गई है। इससे देहरादून-टिहरी जिलों के बीच रायपुर-मालदेवता-सत्यों मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे का काफी हिस्सा फन वैली के नजदीक बह जाने से इस क्षेत्र में भी आवाजाही ठप हो गई है और लोगों को वाया ऋषिकेश आवाजाही करनी पड़ रही है। प्रेम नगर में लॉ कॉलेज के पास भी पुल की एप्रोच बह गई है। मसूरी मार्ग भी कोठालगेट समेत कई स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया हैं
टपकेश्वर में नदी पहुंची मंदिर परिसर में, बाजावाला में भी किया नुकसान

टपकेश्वर व बाजावाला क्षेत्र में टौंस नदी ने भी तबाही मचाई है। नदी में इस कदर उफान आया कि ऊपर मंदिर परिसर तक पानी अपने साथ पेड़, झाड़ियां, पानी, मलबा ले आया। रिस्पना नदी ने भी डालवाना, आर्यनगर समेत तमाम इलाकों में काफी ऊपर तक पहुंचकर नुकसान पहुंचाया है। लोगों का सामान, बिजली के पोल आदि नदी अपने साथ बहाकर लाई हैं।
दोनों नेशनल हाईवे बंद होने टिहरी जिला मुख्यालय का राजधानी से सड़क संपर्क कटा

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी पुल तक आ पहुंची है। नदी के उफान में तीन लोगों के फंसे होने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऊधर, टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री नेशनल हाईवे गुज्जरबैंड, प्लास्डा, बगड़धार, बेमुंडा, नागणी व आमसेरा में मलबा आने से बंद हो गया है। दूसरी तरफ, ़ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी मूल्यागांव के पास भूस्खलन से बंद हो गया है। देहरादून-मसूरी, ऋषिकेश-चंबा व ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच हाईवे बंद हो जाने के कारण फिलहाल टिहरी जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क राजधानी से कट गया है।

