लोक सेवा आयोग ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की 16 नवंबर से होने वाली यह महत्वपूर्ण परीक्षा
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 16 से 19 नवंबर तक प्रस्तावित राज्य सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024 स्थगित कर दी है। परीक्षा पुन: कब आयोजित होगी, इस बारे में आयोग ने अभी कोई नई तिथि जारी नहीं की है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से हिमांशु तोमर बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य में पारित निर्णय के दृष्टिगत अगले आदेशों तक यह परीक्षा स्थगित की गई है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर तक हरिद्वार व हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी।