दूनवासियों के लिए पुलिस ने जारी की ‘ट्रैफिक एडवायजरी’, त्योहारी खरीददारी से पहले इस पर डाल लें एक नजर
देहरादून। धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खरीददारों की भीड़ बढ़ने और उस पर शहरभर में जगह-जगह सड़कों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के आधे-अधूरे कार्यों ने ट्रैफिक को बदहाल कर दिया है। देहरादून पुलिस ने अगले तीन दिन भीड़ उमड़ने के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके साथ ही दूनवासियों के लिए ‘ट्रैफिक एडवायजरी’ भी जारी की गई है। इसमें लोगों को चौपहिया वाहन इस्तेमाल न करने, निजी वाहन का प्रयोग न करने, व्यस्त मार्गों का प्रयोग न करने जैसी सलाह दी गई हैं।
स्मार्ट सिटी के आधे-अधूरे काम ने शहर का ट्रैफिक किया हुआ है बदहाल
देहरादून में पिछले कई वर्षों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम चल रहे हैं। ये काम खत्म होने के बजाय ‘सुरसा के मुंह’ की तरह फैलते चले जा रहे हैं। काम की रफ्तार ‘कछुए’ से भी धीमी चल रही है। कई जगह सड़कें ईंट, बजरी, टाइल्स आदि का अघोषित ‘माल गोदाम’ बना दी गई हैं। यह सिर्फ इस वर्ष ही नहीं, पिछले कुछ वर्षों से होता चला आ रहा है कि धनतेरस और दीपावली जैसे भीड़ के अत्यधिक दबाव वाले त्योहारी सीजन में शहर की सड़कों, नाले-नालियों, सीवर-पानी की लाइनों को खोद कर काम चल रहा होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अन्य निर्माण एजेंसियों के ढीले पेच समय रहते नहीं कसे जाते। नतीजतन, त्योहारी सीजन में शहर के तमाम इलाके बदहाल होने से ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है।
पुलिस की लोगों को सलाह, निजी वाहनों का कम प्रयोग करें और वैकल्पिक रूट लें
बहरहाल, पुलिस ने अगले दो-तीन दिन के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में वाहन स्वामियों, चालकों, पैदल चलने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि वर्तमान में त्यौहारी सीजन और स्मार्ट सिटी के गतिमान कार्यों को देखते हुए गंतव्य तक पहुंचने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए व्यस्त मार्गोंं के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। यहां यह उल्लेखनीय है कि वैकल्पिक मार्गों के हाल भी आमतौर पर खराब ही हैं। दूसरे, जब सभी लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करेंगे, तो वैकल्पिक मार्ग भी जाम होंगे। एडवायजरी में पुलिस ने यह भी अपेक्षा की है कि लोग मौजूदा हालात में निजी वाहनों के प्रयोग से बचते हुए व्यवसायिक वाहनों (यथा-बस, विक्रम, ऑटो आदि) का प्रयोग करें। यथासंभव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचें और उसकी जगह दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए सुभाष रोड की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पवेलियन ग्राउंड, सेंट जोजफ्स स्कूल (सुभाष रोड साइड) सड़क के एक ओर एंगुलर पार्किंग, ईसी रोड पर मंगला देवी स्कूल, सर्वे चौक पर आईआरडीटी और सुभाष रोड पर लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट में पार्किंग निर्धारित की है। धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए रेसकोर्स रोड पर सड़क किनारे वन साइड पार्किंग, बन्नू स्कूल मैदान, चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए जनपथ शॉपिंग कांप्लेक्स बिंदाल, सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए कचहरी रोड पर डीएम ऑफिस परिसर, एसएसपी ऑफिस परिसर, डीआईजी रेंज ऑफिस परिसर, एसपी ट्रैफिक ऑफिस परिसर, पटेल रोड पर नगर निगम कार्यालय परिसर, डिस्पेंसरी रोड पर राजीव गांधी शापिंग कांप्लेक्स परिसर, गांधी रोड पर पुराना रोडवेज बस अड्डा परिसर, ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के सामने, क्रास रोड पर रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं।
इन स्थानों पर भी पार्क कर सकेंगे अपने वाहनों को
इसी तरह, राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए घंटाघर चौक स्थित एमडीडीए पार्किंग, पवेलियन ग्राउंड, नरदेव शास्त्री मार्ग पर हिमालयन आर्म्स से दून चौक तक सड़क के बायीं ओर, दर्शनलाल चौक से लैंसडौन चौक के बीच सड़क के बायीं ओर, परेड ग्राउंड के चारों ओर, गांधी रोड पर खुशीराम लाइब्रेरी के सामने से तहसील चौक तक बायीं ओर, घंटाघर चौक पर पटेल पार्क के सामने, राजपुर रोड पर गांधी पार्क के सामने, बफेट से आगे, एस्लेहॉल मार्केट परिसर, राधामोहन मंदि से बीकानेर तक वन साइड पार्किंग, पोस्ट ऑफिस और श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड पर भी पार्किंग बनाई गई हैं।
बाजारों और मार्गों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में इस तरह होगा रूट डायवर्जन
ट्रैफिक प्लान के अनुसार, कई जगह वाहनों का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए राजा रोड, दर्शनीगेट, सहारनपुर चौक के सामने, सहारनपुर चौक पर कांवली रोड की ओर, तहसील चौक से अंदर बाजार में पुरानी तहसील के पास, कलाकेंद्र चौक (बुद्धा चौक), दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक, ओरियंट सिनेमा चौक और सर्वे चौक पर बेरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था कुछ इस तरह रहेगी-
1- पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी क्षेत्र सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति ही इस जोन में प्रवेश कर सकेगा।
2- सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में रायपुर से आने वाले ट्रैफिक को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3- घंटाघर क्षेत्र में ट्रैफिक बढ़ने पर राजपुर रोड की ओर से आने वाले ट्रैफिक को ओरियंट सिनेमा चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। जबकि, दर्शनलाल चौक की तरफ से घंटाघर की ओर आने वाले वाहन लैंसडौन चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
4- धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में अजबपुर माता मंदिर रोड की तरफ सेे आने वाले वाहनों को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर विक्रमों का रूट होगा शॉर्ट, यहां से किए जाएंगे डायवर्ट
ट्रैफिक प्लान में विक्रम टेंपुओं के लिए भी भीड़ बढ़ने की स्थिति में डायवर्जन तय किए गए हैं। हालांकि, ट्रैफिक सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम टेंपु अपने निर्धारित गंतव्य तक ही जाएंगे। रूट डायवर्जन व बेरियर सिर्फ आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों के मामले में लागू नहीं होगा। दबाव बढ़ने की स्थिति में विक्रम टेंपुओं का संचालन इस तरह होगा–
1- राजपुर रोड से ओरियंट चौक तक आने वाले रूट नं.-1 के विक्रम ओरियंट चौक की ओर न आकर ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा, सुभाष रोड, बेनी बाजार की ओर से वाहपस राजपुर की दिशा में भेजे जाएंगे।
2- रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले रूट नं.- 2 के विक्रमों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजा जाएगा।
3- धर्मपुर रूट नं.-3 के विक्रम कचहरी तिराहे के नजदीक से आईजी ऑफिस की ओर से इंद्रमणि बडोनी चौक (दून अस्पताल चौक), हेरिटेज चौक होते हुए वापस रिस्पना की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
4- रूट नं.- 5 (क्लेमनटाउन-सुभाषनगर) और रूट नं.- 8 (कांवली-सीमाद्वार) के विक्रम सिर्फ तहसील चौक तक आकर वहीं से वापस लौटेंगे।

