ज्ञानपथकॅरियर समाचारकॉलेज-विश्वविद्यालय

लंढौरा के चमनलाल कॉलेज में 30 सितंबर तक एमए पत्रकारिता में प्रवेश का अवसर

हरिद्वार। लंढौरा स्थित चमनलाल पोस्टग्रेजुएट कॉलेज में एमए पत्रकारिता (दो वर्षीय स्नातकोत्तर उपाधि) में रिक्त सीटों पर 30 सितंबर तक सीधे प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश के लिए योग्यता बीए, बीकॉम, बीएससी या अन्य किसी स्नातक उपाधि में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि एमए पत्रकारिता के दो वर्षीय स्नातकोत्तर उपाधि पाठ्यक्रम में कुछ सीटें रिक्त हैं। इन सीटों पर सीधे प्रवेश लिया जा सकता है, जिसके लिए प्रति सेमेस्टर शुल्क 5 हजार रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार स्कॉलरशिप प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में अपने त्रैमासिक न्यूज लेटर, वार्षिक पत्रिका और अर्द्धवार्षिक आईएसएसएन रिसर्च जर्नल के जरिए प्रिंट मीडिया की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की स्थापना की प्रक्रिया भी चल रही है। जबकि, डिटिजल माध्यमों की ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है।
प्राचार्य डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज में इच्छुक छात्रों को पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में यूजीसी-नेट के लिए भी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। वर्किंग जर्नलिस्ट के लिए कक्षाओं का टाइम/मोड उनकी सुविधा के अनुरूप निर्धारित किया जा सकता है। इच्छुक प्रवेशार्थी 30 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस में कॉलेज में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *