नेहरूग्राम क्षेत्र के डोभाल चौक पर गोली मार कर एक की हत्या, दो गंभीर
देहरादून। नेहरुग्राम क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिस व्यक्ति की घटना में मौत हुई, उसका शव सोमवार सुबह मिला। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत नेहरूग्राम में डोभाल चौक इलाके में रविवार रात हुई। डोभाल चौक के नजदीक स्थित शिव मंदिर के समीप हुए इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया गया है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के तीन लोगों पर दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। इसमें छह नंबर पुलिया के नजदीक रहने वाले युवक की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

