अब अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा डोभ श्रीकोट का राजकीय नर्सिंग कॉलेज
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रीनगर क्षेत्र के डोभ (श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम दिवंगत अंकिता भंडारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
गौरतलब है कि ऋषिकेश से सटे पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में भाजपा व संघ परिवार से जुड़े हरिद्वार के आर्य परिवार के रिजॉर्ट में कार्यरत अंकिता भंडारी की पिछले वर्ष हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में रिजॉर्ट संचालक परिवार पर आरोप लगे और मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को जेल में डाल दिया गया था। प्रदेश ही नहीं, देश के कई प्रमुख शहरों में अंकिता भंडारी हत्याकांड सुर्खियों में रहा।

