आपदा प्रबंधनउत्तराखंडऑपरेशंसदैवीय आपदा

अब त्रिजुगीनारायण से ऊपर फंसे कई यात्री, रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ रवाना, केदारनाथ पैदल मार्ग पर नदी के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चुनौती

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ और उसके रास्ते में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन में लगातार चुनौतियां आ रही हैं। पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण अब रेस्क्यू टीम को नए विकल्प की तलाश में पहाड़ी की ओर भेजा गया है।

इस बीच, त्रिजुगीनारायण से ऊपर तोसी गांव में 8 से 10 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। इस सूचना के बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना किया गया है। दूसरी ओर, रूद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने दावा किया है कि जिन लोगों का संपर्क परिजनों से नहीं हो पा रहा था, उनमें से काफी अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं।

वैकल्पिक रास्ता तलाशने पहाड़ पर चढ़ाई गई रेकी टीम, मुनकटिया और सोनप्रयाग के बीच 300 को लगाया पार

केदारनाथ और उसके पैदल रूट पर अब भी डेढ़ से दो हजार के आसपास लोग फंसे बताए जा रहे हैं। इनमें यात्रियों के अतिरिक्त पंडे-पुरोहित, दुकानदार और घोड़े-खच्चर वालों समेत स्थानीय लोग भी शामिल हैं। पिछले चार दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बीच- बीच में कई तरह की चुनौतियां भी आ रही हैं। एसडीआरएफ के अनुसार, केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अब वहां से रेस्क्यू करना संभव नहीं है। अब तक नदी के किनारे-किनारे भी यात्रियों को निकाला जा रहा था। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने  शनिवार सुबह पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना तलाशने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक टीम को रवाना किया।

वहीं दूसरी ओर, मुनकटिया और सोनप्रयाग के बीच जोखिमभरी खड़ी पहाड़ी से एसडीआरएफ ने दोपहर तक 300 लोगों को सुरक्षित पार लगाया। शनिवार सुबह त्रिजुगीनारायण से 3-4 किलोमीटर ऊपर की ओर तोसी गांव में 8 से 10 यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद वहां सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक रेस्क्यू टीम रवाना की गई। दूसरी टीम को चीड़वासा में इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व रेस्क्यू कार्य में लगाया गया है। एसडीआरएफ की एक अन्य टीम इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के साथ सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच यात्रियों को निकालने में जुटी है।

लापता बताए जा रहे अधिकांश लोग अपने घर पहुंचे : एसपी

रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ धाम  पैदल मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होने के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनो से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इनमें से रेस्क्यू के बाद काफी लोगों का  परिजनों से संपर्क हो गया है और अधिकांश लोग अपने घर सकुशल पहुंच भी गए हैं।

एसपी के अनुसार, कतिपय माध्यमों से ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी संख्या लोग लापता हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना पुलिस के पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर किसी का परिजनों से संपर्क नहीं हो रहा है, तो वे पुलिस से जरूर संपर्क करें।

रुद्रप्रयाग पुलिस व प्रशासन के इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क — 

01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *