एसआरएसयू में नोबेल विजेता इजराइली वैज्ञानिक आरौन चिहानौवेयर ने स्टूडेंट्स और फैकल्टी से किया संवाद
जौलीग्रांट। यहां स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में इजराइल निवासी दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. आरौन चिहानौवेयर ने ‘विशेष लेक्चर सीरीज’ के दूसरे दिन शुक्रवार को भी एसआरएचयू के पीजी स्टूडेंट्स, पीएचडी स्कॉलर व फैकल्टी से संवाद किया।

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने स्मृति चिह्न देकर डॉ. आरौन चिहानौवेयर को सम्मानित किया। एसएससी ऑडिटोरिय में दो सत्रों में डॉ. आरौन ने अपनी बात रखी। इस दौरान प्रतिकुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. राकेश कुमार, कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा सहित समस्त कॉलेजों के डीन व प्रिसिंपल आदि मौजूद रहे। बाद में डॉ. आरौन ने एसआरएचयू परिसर और हॉस्पिटल का जायजा भी लिया।

