नैनीताल का प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव अब ‘राजकीय मेला’, सतपाल महाराज ने जिले को 14.77 करोड़ की सौगात भी दी
नैनीताल। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद को 14.77 करोड़ की 10 विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने नैनीताल के प्रसिद्ध नंदा देवी मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया।

जिले के लिए जिन 10 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें लोक निर्माण विभाग की 793.38 लाख की लागत वाली 6 और सिंचाई विभाग की 683.65 लाख की लागत की 4 योजनाएं शामिल हैं। शिलान्यास के पश्चात महाराज ने नंदा देवी मेले में मां नंदा-सुनंदा के दर्शन किए। साथ ही लोगों की मांग पर इस प्रसिद्ध मेले को राजकीय मेला घोषित किया। मदिर परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल के मां नंदादेवी महोत्सव का अपना एक अगल महत्व है। इस मौके पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोेलिया भी उपस्थित रहीं।

