राजधानीशहरी निकायस्वास्थ्य

नगर निगम का डेंगू रोधी अभियान तेज, लार्वा मिलने पर अब भरना होगा और भारी जुर्माना

देहरादून। डेंगू रोधी अभियान के तहत नगर निगम कई मोर्चों पर जुटा है। जहां, फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव में तेजी लाई जा रही है, वहीं लार्वा तलाशकर उन्हें नष्ट करने और संबंधित लोगों पर जुर्माना करने का काम भी तेज किया गया है। इस बीच, नगर निगम दून के मॉल, होटल्स, अपार्टमेंट्स के बेसमेंट और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लार्वा मिलने की स्थिति में पांच लाख रूपये तक का जुर्माना करने जा रहा है। पहले यह जुर्माना राशि अधिकतम एक लाख रूपये थी, लेकिन बड़े स्तर पर सामने आ रही लापरवाही को देखते हुए निगम प्रशासन ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है।

लार्वा मिलने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष का किया 10 हजार रूपये का चालान

घरों और प्रतिष्ठानों में डेंगू का लार्वा मिलने पर निरंतर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को नगर निगम टीम को भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में 10 लोगों के घरों अथवा प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा पनपते मिले। भाजपा महानगर अध्यक्ष अग्रवाल का निगम ने 10 हजार रूपये का चालान कर दिया। अन्य मामलों में भी चालानी कार्रवाई की गई हैं। गौरतलब है कि यह भाजपा महानगर अध्यक्ष के मामले में यह कार्रवाई तब की गई है, जब कि नगर निगम बोर्ड भाजपा के बहुमत वाला है और प्रदेश में भी पार्टी की सरकार है। वहीं, नगरायुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर शिकायत की जांच करने पहुंची निगम टीम को राजपुर रोड स्थित दून बाइबिल कॉलेज और करनपुर स्थित महोपाल स्कूल में डेंगू के लार्वा मिले। लार्वा नष्ट करने के साथ ही इन दोनों संस्थानों पर क्रमशः 50 हजार और 20 हजार रूपये का जुर्माना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *