नीति-मलारी हाईवे पर धौलीगंगा का पुल टूटने से सीमांत क्षेत्र में आवाजाही ठप
जोशीमठ। भारत-तिब्बत सीमा को बाकी देश से जोड़ने वाला नीति-मलारी हाईवे पर धौलीगंगा पुल ध्वस्त हो गया। रविवार शाम यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक डंपर वैली ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था। हालांकि, डंपर के नदी किनारे गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जोशीमठ तहसील क्षेत्रांतर्गत कैलाशपुर में यह वैली ब्रिज टूटने से नीति घाटी के कई सीमांत गांवों का संपर्क भी कट गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत सेना और आईटीबीपी के जवानों को आवाजाही में दिक्कत पेश आ रही है। इस बीच, सीमा सड़क संगठन ने धौलीगंगा के ऊपर आवाजाही सुचारू कराने के लिए वैकल्पिक पुल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।