उत्तराखंडगढ़वाल मंडलतीर्थाटनदेवभूमि दर्शन

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजनाः गजा से 30 यात्रियों का जत्था बदरीनाथ रवाना

टिहरी। प्रदेश सरकार की ‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘ के अंतर्गत बुधवार को टिहरी जिले के गजा से 30 यात्रियों के जत्थे को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम के लिए इस जत्थे को गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती व गौसारी की ग्राम प्रधान भारती देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जत्थे में पांच पुरूष व 25 महिलाएं शामिल हैं। भंडारी ने बताया कि चार दिन की यह यात्रा 9 सितंबर को वापस गजा पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें आने-जाने, आवासीय व भोजन व्यवस्था पर होने वाला समस्त खर्च पर्यटन विभाग वहन करेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही 2-3 और जत्थे जिले के विभिन्न स्थानों से बदरीनाथ और गंगोत्री धाम भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *