उत्तराखंड की पहली सरकार में मंत्री रहे मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन
देहरादून। उत्तराखंड की प्रथम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का आज सुबह निधन हो गया। वयोवृद्ध भाजपा नेता गांववासी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व में विभिन्न अस्पतालों में वे उपचार के लिए भर्ती रहे। इन दिनों जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
साल-1996 में पौड़ी से चुने गए थे यूपी विधानसभा के सदस्य, अंतरिम सरकार का रहे हिस्सा
मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ साल-1996 में अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधानसभा के लिए भाजपा के टिकट पर पौड़ी से विधायक चुने जाने के बाद नवंबर-2000 में उत्तराखंड राज्य गठन होने पर वे नित्यानंद स्वामी और भगत सिंह कोश्यारी के मुख्यमंत्रित्वकाल में कैबिनेट मंत्री रहे। मूल रूप से पौड़ी जिले के निवासी मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ ताउम्र बेहद ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता रहे।
संघ और भाजपा को समर्पित रहा जीवन, अब सक्रिय राजनीति से थे दूर
अपना जीवन संघ और भाजपा के लिए समर्पित कर देने वाले पूर्व मंत्री गांववासी की यह सहजता, सरलता और ईमानदारी ही थी कि वे आज भी आमतौर पर बस या सर्वजनकी वाहन से ही सफर करते दिखते थे। गांववासी पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूर पूरी तरह सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित हो चुके थे।