मौसम विभाग का अलर्ट: इस जिले के स्कूलों में 16 जनवरी को कक्षा-8 तक की छुट्टी छोषित
हरिद्वार। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए डीएम धीराज सिंह गर्व्याल ने 16 जनवरी (मंगलवार) को जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा-8 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है।
डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग ने शीतलहर के दृष्टिगत यलो अलर्ट जारी करते हुए के हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर 15 व 16 जनवरी को ‘कोल्ड डे कंडीशन’ की स्थिति और घने कोहरे की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 16 जनवरी को जनपद हरिद्वार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश रहेगा।
आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत कक्षा-9 से 12 तक एक्सट्रा क्लास संचालित की जा रही हैं, वहां उनका समय सुबह 9:00 बजे के बाद रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।