उत्तराखंडकिस्से-कहानीदेश-दुनियासिनेमा

यादें बाकी : देहरादून और नैनीताल समेत उत्तराखंड में भी हुईं धर्मेंद्र की कई हिट फिल्में शूट

देहरादून। मुंबईया सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उत्तराखंड में भी उनकी फिल्मों से जुड़ी यादें बिखरी हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और नैनीताल समेत उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर धर्मेंद्र ने बतौर अभिनेता फिल्मों की शूटिंग की है। लंबे समय से बीमार चल रहे 89 वर्षीय पूर्व सांसद व सैकड़ों फिल्मों से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र का सोमवार दोपहर मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने शोले, हकीकत, ललकार, सत्यकाम, आँखें, गंगा की लहरें, आए दिन बहार के, आया सावन झूम के, मेरा गांव-मेरा देश, सीता और गीता, यादों की बारात, प्रतिज्ञा, ड्रीम गर्ल, धर्मवीर, द बर्निंग ट्रेन, हुकूमत, फरिश्ते समेत असंख्य फिल्मों में अपने खास अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया। 8 दिसंबर 1935 को जन्मे पद्मभूषण धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से लोकसभा सदस्य भी रहे। उनके निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

धर्मेंद्र की कुछ हिट फिल्में ऐसी भी हैं, जिनकी शूटिंग के सिलसिले में वे उत्तराखंड (तब यूपी) आए। साल-1967 में रिलीज धर्मेंद्र की ‘दुल्हन एक रात की’ फिल्म की शूटिंग देहरादून रेलवे स्टेशन और मसूरी नगर में हुई थी। इसमें नूतन, जॉनी वॉकर व रहमान भी थे। मॉल रोड और कंपनी गार्डन समेत नगर के कई हिस्सों में फिल्म के दृश्य शूट किए गए। फिल्म में धर्मेंद्र और नूतन की मुलाकात देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में दिखाई गई थी। निर्माता-निर्देशक देवी शर्मा की 1964 में रिलीज धर्मेंद्र, किशोर कुमार अभिनीत ‘गंगा की लहरें’ की शूटिंग हरिद्वार व ऋषिकेश में हुई थी। साल-1969 में रिलीज बीआर चोपड़ा निर्मित और यश चोपड़ा निर्देशित और धर्मेंद्र, सायरा बानो, फिरोज खान, मुमताज व जोनी वॉकर अभिनीत ‘आदमी और इंसान’ फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र उत्तराखंड आए थे। यहां डाकपत्थर, ढालीपुर और नैनीताल के आसपास फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए।

साल-1987 में आई निर्माता केसी शर्मा और निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘हुकूमत’ की शूटिंग नैनीताल में हुई। कई दिनों तक चली इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नैनीताल नगर व आसपास के क्षेत्रों में धर्मेंद्र पर गीत व कई अन्य दृश्य फिल्माए गए। निर्माता सती शौरी और निर्देशक अनिल शर्मा की 1991 में रिलीज फिल्म ‘फरिश्ते’ की शूटिंग भी देहरादून में हुई।

धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में श्रीदेवी, जय प्रदा, विनोद खन्ना और सदाशिव अमरापुरकर भी थे। फिल्म की शूटिंग कई दिन तक यहां एफआरआई और शहर के बाहरी क्षेत्रों में हुई। इस दौरान एफआरआई में शूटिंग देखने वालों की भीड़ जमीन के अलावा पेड़ों पर भी लगी रहती थी। कई बार भीड़ को दूर करने के लिए पुलिस को तब लाठियां भी चलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *