गजा- डांडाचली मार्ग पर मैक्स खाई में गिरी, चार की मौत, 13 घायल
गजा (टिहरी) : गजा-डांडाचली-चंबा मार्ग पर सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 13 घायल हो गए। गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
गजा से 17 सवारियां भरकर चंबा जा रहा था वाहन
दुर्घटना रविवार सुबह करीब 9:30 बजे तहसील गजा क्षेत्रांतर्गत डांडाचली मार्ग पर दुवाकोटी धार के नजदीक हुई। प्राप्त जनकारी के अनुसार, गजा से सुबह मैक्स वाहन (UK07TA-0530) सवारियां भर कर चंबा के लिए रवाना हुआ। इसमें चालक समेत कुल 17 लोग सवार थे। दुवाकोटी के निकट अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण व वाहन चालक मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।
दो सवारों की मौके पर ही हो गई थी मृत्य, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
दुर्घटना की सूचना पाकर आसपास के थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया। टिहरी प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना में 46 वर्षीय धर्मवीर असवाल पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम-कवूड, पट्टी-धारअकरिया, तहसील गजा व 20 वर्षीय रितिका पुत्री दीपा सिंह निवासी ग्राम-अमसारीगांव, पट्टी-क्वीली, तहसील गजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल 42 वर्षीय जगवीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम-थन्यूल, पट्टी क्वीली, तहसील गजा व 20 वर्षीय गौतम खंडूरी पुत्र सुभाष चंद्र खंडूरी निवासी ग्राम-गजोली, पट्टी-केलसू, तहसील-भटवाड़ी, उत्तरकाशी की ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई।
दुर्घटना के घायलों में कई आपस में हैं परिजन
दुर्घटना में मैक्स चालक वीरेंद्र सिंह पुंडीर (52 वर्ष) पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम-फलसारी, पट्टी-क्वीली, तहसील गजा, वंश (9 वर्ष) पुत्र अनिल सजवाण, सृष्टि (11 वर्ष) पुत्री अनिल सजवाण, प्रकाशी देवी (35 वर्ष) पत्नी अनिल सजवाण तीनों निवासी ग्राम-खांड, पट्टी-धारअकरिया, तहसील गजा, पूजा (21 वर्ष), विकास पांडे (28 वर्ष) पुत्र सत्य प्रसाद व अदिति (2 वर्ष) पुत्री विकास पांडे तीनों निवासी ग्राम-मठियाली, पट्टी-खास, तहसील-जाखणीधार, साक्षी (19 वर्ष) पुत्री खुशीराम निवासी ग्राम-पाली, पट्टी-धारअकरिया, तहसील गजा, विमला देवी (28 वर्ष) पत्नी बबलू व ऋषिका (2 वर्ष) पुत्री बबलू दोनों निवासी ग्राम-मंजगांव, पट्टी-सकलाना, तहसील धनोल्टी दीपा देवी (65 वर्ष) पत्नी कुंदन लाल निवासी ग्राम-पलोगी, पट्टी क्वीली, तहसील गजा, कलावती देवी (60 वर्ष) पत्नी सुभाष चंद्र खंडूरी निवासी ग्राम-गजोली, पट्टी-केलसू, तहसील-भटवाडी, जिला-उत्तरकाशी और राजेश पंवार (40 वर्ष) पुत्र बैसाख सिंह निवासी ग्राम नवागर, पट्टी-सारज्यूला, तहसील-टिहरी घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।