धामी मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में एक महत्वूपर्ण फैसला नवीन चकराता को बसाने का पारित हुआ। बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने कैबिनेट फैसलों की औपचारिक तौर पर जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग) (पंचायत राज और स्थानीय निकाय) (नियुक्ति और सेवा की शर्तें) (संशोधन) नियमावली में संशोधन करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग का कार्यकाल 5 साल अथवा आयु 65 वर्ष के स्थान पर क्रमशः 6 वर्ष अथवा आयु 68 वर्ष कर दी है। कैबिनेट ने प्राधिकरणों में कार्मिकों की तैनाती की कार्रवाई केंद्रीयत रूप से उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के स्तर से कराए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
कैबिनेट बैठक में नवीन चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात- लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित करने के लिए क्षेत्र को विकास क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया है। नवीन चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी नागथात- लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित किया जाएगा। 2.00 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को की गई है। इस क्षेत्र को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अंतर्गत लाते हुए नवीन चकराता टाउनशिप के लिए क्षेत्र के कुल 40 गांव चिह्नित किए गए हैं। तहसील चकराता के उपजिलाधिकारी उक्त विकास क्षेत्र के पदेन संयुक्त सचिव होंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में सृजित कुल 269 पदों में 37 पदों (12 पद मुख्यालय और 25 पद जनपद कार्यालय) की वृद्धि करने के साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 5-5 व्यक्तियों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से रखे जाने की अनुमति मंत्रिमंडल ने प्रदान की। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को लागू करने पर भी मुहर लगाई गई। इसके साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने के लिए गोलापार स्थित हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम से लगी 26.08 हेक्टेयर वन भूमि को ट्रांसफर करने पर कैबिनेट ने सहमति दे दी।