मां आनंदमयी स्कूल ने कब्जाया द हेरिटेज स्कूल इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खि़ताब
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल (नार्थ कैंपस) सहस्त्रधारा रोड के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 14 रन से हरा कर द हेरिटेज स्कूल इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के खि़ताब पर कब्जा किया।
मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। जीत के लिए 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम पूरे विकेट गवांकर भी सिर्फ 76 ही बना पाई। मां आनंदयमी मेमोरियल स्कूल ने मैच 14 रन से जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीमों को द हेरिटेज स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी ने ट्रॉफी व स्मृति चिह्न प्रदान किए।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए संत कबीर स्कूल के अक्षित सिरोला
‘प्लेयर ऑफ़ मैच’ का खिताब मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल के मोहम्मद शाद को मिला। संत कबीर स्कूल की टीम के अक्षित सिरोला को ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’, हेरिटेज स्कूल के कार्तिक गुप्ता को ‘प्रॉमिसिंग प्लेयर’ और एशियन स्कूल के देवांश को ‘बेस्ट कैप्टन’ का खि़ताब मिला। जबकि, बेस्ट डिसीप्लेंड टीम का खि़ताब न्यू दून ब्लॉस्म स्कूल को प्रदान किया गया। हेेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी ने सभी खिलाड़ियों व प्रतिभागी स्कूलों का आभार व्यक्त किया।