लेटी, रामपुर और चोपड़ा बने राजस्व ग्राम, केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिसूचना पर पीएम का आभार जताया
रामनगर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल- उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रामनगर के लेटी, रामपुर और चोपड़ा गांव को राजस्व ग्राम बनाए जाने की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय वन मंत्री का आभार जताया है। भट्ट ने कहा कि दीपावली से पूर्व रामनगर के लेटी, रामपुर और चोपड़ा गांव को राजस्व गांव की सौगात मिली है। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में राज्य के वन, गोट, खट्टे और टोंगियों ग्रामों को राजस्व ग्रामों का दर्जा देने के लिए सवाल भी उठाया था।