उत्तराखंडराजकाज

हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश के बीच खत्म होगा जाम, 3 किमी. लंबे दूधाधारी फ्लाईओवर का लोकार्पण, भानियावाला-ऋषिकेश के बीच 20 किमी. फोरलेन सड़क का भूमिपूजन

हरिद्वार। देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच अब आवाजाही के दौरान जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि इन मार्गों पर संकरेपन के कारण जो बड़ी बाधाएं थीं, वह मंगलवार को हरिद्वार में दूर हो चुकी है। जबकि, ऋषिकेश-भानियावाला के बीच दूर होने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को तीन किलोमीटर लंबे दूधाधारी-मोतीचूर के बीच एलिवेटेड फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट वैली ब्रिज के साथ फोर लेन सड़क के चौड़ीकरण व कॉजवे निर्माण और भानियावाला-ऋषिकेश के बीच 20 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी गढ़वाल मंडल को 4,750 करोड़ की 30 परियोजनाओं की सौगात

पावन धाम के निकट आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में 4,750 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने रुद्रप्रयाग और चमोली में लमेरी से कर्णप्रयाग तक डबल लेन पेब्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस अवसर पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की 409 लाख रुपये की दो परियोजनाओं- हरिद्वार में ऊंची शिवमूर्ति के समीप केबल ब्रिज पर डायनमिक स्थायी फसाड विद्युत सौंदर्यीकरण कार्य और शंकराचार्य चौक के समीप स्पोट्र्स जोन का विकास व सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

तीन महीने में शुरू हो जाएगा श्यामपुर में आरओबी का निर्माण, त्यूणी-टिहरी-मलेथा मार्ग इसी साल होगा तैयार

गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि श्यामपुर फाटक आरओबी आदि का तीन महीने के अंदर टेंडर निकाल कर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वर्ष-2016 में 2 हजार 517 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग था, जो वर्ष-2024 में बढ़कर 3,608 किमी हो गया है। उत्तराखंड में 16 हजार करोड़ रुपये के रोपवे मंजूर किए गए हैं। उन्होंने घोषणा कि 3 हजार करोड़ की लागत से 315 किलोमीटर लंबा डबल लेन त्यूणी-चकराता-मसूरी-टिहरी-मलेथा मार्ग इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जिन 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनके निर्माण से चारधाम मार्गों पर श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी।

उत्तराखंड अब देवभूमि के साथ ही डेवलपभूमि भी कहलाएगा: धामी

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि 47 सौ करोड़ रुपये लागत की जिन 28 परियोजनाओं का भूमि पूजन और 2 परियोजनाओं का मंगलवार को लोकार्पण हुआ है, उनसे उत्तराखंड विकास पथ पर अग्रसर होगा और देवभूमि की तरह ही डेवलप भूमि भी कहलाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरिद्वार से देहरादून जाने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता था। अब यही समय घटकर 45 से 50 मिनट हो गया है। छोटा राज्य होने के बावजूद उत्तराखंड में आज 21 नेशनल हाईवे और 69 स्टेट हाईवे हैं।
कार्यक्रम में हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक, गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वनमंत्री सुबोध उनियाल, डीएम धीराज सिंह गब्र्याल समेत तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

टनकपुर में कुमाऊं मंडल को गडकरी ने दिया 2 हजार करोड़ से ज्यादा की 8 परियोजनाओं का तोहफा

इससे पूर्व दोपहर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनकपुर में 2,217 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास किया। इस अवसर पर टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काठगोदाम से नैनीताल सड़क को डबल लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ा करने से नैनीताल-मानसखंड मंदिरों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। काशीपुर से रामनगर रोड के 4-लेन चौड़ीकरण से पर्यटकों के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और मानसखंड मंदिरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

गडकरी ने कहा कि कांगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग के डबल लेन चौड़ीकरण से न केवल बागेश्वर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और उनका समय भी बचेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 309ए पर उडियारी बैंड से कांडा मार्ग के डबल लेन चौड़ीकरण और पुनर्वास से बागेश्वर में बागनाथ और बैजनाथ मंदिरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। साथ ही बागेश्वर से पिथौरागढ़ तक का कठिन सफर बेहतर, सुरक्षित और समय की बचत होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *