पाकिस्तान में तबाही मचाकर भारत ने लिया ‘सिंदूर’ का बदला, एयर स्ट्राइक में 9 ठिकाने तबाह, कई मारे गए
नई दिल्ली/देहरादून। पहलगाम में महिलाओं के ‘सिंदूर’ पर हुए आतंकी हमले का भारत ने बेहद आक्रामक ढंग से जवाब दिया है। मंगलवार-बुधवार की रात एक बजे बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 टारगेट पर एयर स्ट्राइक करके बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया है। पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन जेएफ-17 को भी मार गिराए जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। पूरे ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय स्वयं वॉर रूम में मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर: जैश, लश्कर और हिजबुल के मुख्यालय मिट्टी में मिलाए

पिछले कई दिनों से की जा रही तैयारियों और बुधवार को घोषित हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल से ऐन पहले रात एक बजे के करीब मुजफ्फराबाद, गुलपुर, बहावलपुर, अहमदपुर, मेहमूना, सियालकोट, मुरीदके, कोटली, सरजल, फैसलाबाद में ये टारगेटेड हमले किए गए। जल, थल व वायु तीनों सेनाओं ने एक साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुखोई और राफेल ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। हमले के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली स्कैल्प और ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। भारत के हमलों में मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मुहम्मद और सियालकोट के मेहमूना में हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालय जमींदोज कर दिए गए हैं। जिन ठिकानों पर हमले किए गए, उनमें चार पाकिस्तान और पांच पीओके में स्थित थे। पाकिस्तान ने भी मौतों की पुष्टि की है। इस बीच, चंडीगढ़, अमृतसर, भुज, जामनगर, जम्मू-कश्मीर औेर लद्दाख समेत कई शहरों में आज दोपहर तक नागरिक उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है।
देहरादून में शाम चार बजे होगी सात स्थानों पर हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल


