हल्द्वानी की इस रामलीला में पात्र भी महिलाएं और आयोजक भी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पर्वतीय उत्थान मंच (हीरानगर) की महिलाओं की ओर से यहां आयोजित रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सभी महिला कलाकारों को रामलीला आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाएं सशक्तिकरण की ओर बढ रही है।
धामी ने किया कुमाऊं द्वार महोत्सव-2023 का उद्घाटन
हल्द्वानी में ही कृष्णा फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘कुमाऊं द्वार महोत्सव-2023’ का भी मुख्यमंत्री धामी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने और इसके विस्तार के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी लोक विरासत, लोकगीत, लोकनृत्य के साथ ही संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराने में मददगार होते हैं।


