भीड़भरे पटेलनगर में सरेशाम युवती को सड़क पर गिरा कर हत्या का प्रयास, फायर मिस होने से बाल-बाल बची लड़की, लोगों ने आरोपी को धुना
देहरादून। मंगलवार शाम भीड़ भरे पटेल नगर में स्कूटी सवार युवती को गिरकर उसके मुंह में तमंचा सटाकर फायर किया। गनीमत रही कि फायर मिस हो गया। इस बीच, बीच एक युवक ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ा और कम कर धुनने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवती पटेल नगर स्थित एसजीआरआर विश्विद्यालय की छात्रा, जबकि आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।
सड़क पर स्कूटी से गिरा कर बैठा युवती के ऊपर मुंह के अंदर डाला तमंचा

घटना सहारनपुर रोड पर पटेल नगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक की है। बताया जा रहा कि शाम साढ़े पांच बजे के आसपास स्कूटी सवार युवती उधर से गुजर रही थी। तभी आरोपी युवक ने दुपट्टा खींच कर उसे गिरा दिया। लोगों के अनुसार, लड़की के गिरते ही युवक उसके ऊपर बैठ गया और उसके मुंह में तमंचा डाल कर दो बार फायर का प्रयास किया। संयोग से तमंचे के फंसने से फायर नहीं हो पाया। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को खींच कर लड़की की जान बचाई। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

