उत्तराखंडकेंद्रीय प्रतिष्ठानदेश-दुनियान्यूज विंडो

आईसीएफआरई को मिली पहली महिला महानिदेशक, 1991 बैच की आईएफएस कंचन ने संभाला कार्यभार

देहरादून। मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय वन सेवा अधिकारी कंचन देवी को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफ़आरई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 1991 बैच की कंचन महानिदेशक पद पर नियुक्त पहली महिला आईएफएस हैं। उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया।

कंचन देवी को मध्य प्रदेश और भारत सरकार में वन प्रबंधन, वन प्रशासन, शिक्षा, मानव संसाधन विकास और अनुसंधान एवं विस्तार सहित वानिकी के विभिन्न क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक कार्य करने का अनुभव है। वे देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) में संकाय सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने मौजूदा वन नीतियों आदि को लागू करने, विश्लेषण करने और अद्यतन करने की सिफारिश करके ग्रामीण समुदायों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया।

कंचन देवी पिछले चार वर्षों से आईसीएफआरई में उप महानिदेशक (शिक्षा) के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने देश में वानिकी शिक्षा को बढ़ावा देने, वानिकी पाठ्यक्रमों को मान्यता देने, वन नीति अनुसंधान अध्ययन संचालित करने, मानव संसाधन विकास, आईसीएफआरई के वैज्ञानिकों और तकनीकी अधिकारियों की भर्ती और पदोन्नति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सतत भूमि प्रबंधन उत्कृष्टता केंद्र (सीओई-एसएलएम) की स्थापना और आईसीएफआरई में विश्व बैंक से वित्त पोषित पारितंत्र सेवा सुधार परियोजना (ईएसआईपी) के कार्यान्वयन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एफआरआई समेत देशभर में 13 अनुसंधान संस्थान और केंद्र हैं आईसीएफआरई के अधीन, देहरादून में है मुख्यालय

1986 में स्थापित आईसीएफआरई केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत अग्रणी परिषद है, जिसके तहत एफआरआई समेत 9 अनुसंधान संस्थान और 4 उन्नत केंद्र संचालित हैं। ये संस्थान और केंद्र देहरादून, शिमला, रांची, जोरहाट, जबलपुर, जोधपुर, बेंगलुरु, कोयंबटूर, प्रयागराज, छिंदवाड़ा, आइजोल, हैदराबाद व अगरतला में स्थित हैं। 1991 में स्वायत्त परिषद बने आईसीएफआरई का मुख्यालय देहरादून स्थित एफआरआई परिसर में ही स्थित है, जहां परिषद के मुखिया (महानिदेशक) बैठते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *