उत्तराखंडकॅरियर समाचारगढ़वाल मंडलस्वास्थ्य

टिहरी जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को मिले 89 नर्सिंग अधिकारी, शेष 24 की नियुक्ति भी शीघ्र

नई टिहरी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को बौराड़ी स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह‘ में टिहरी जिले के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कुल 113 को यह नियुक्ति पत्र मिलने है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत 60 लाख रूपये की लागत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भमोरिखाल के भवन और सीएमओ कार्यालय परिसर में 44.58 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित औषधि भंडार गृह व सामुदायिक बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज 89 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। शेष 24 के प्रपत्रों की जांच होने के बाद शीघ्र ही उन्हें भी नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि टिहरी जिले में नर्सिंग अधिकारियों के पहले 96 पद थे, जिन्हें बढ़ाकर 149 कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां डॉक्टरों के लिए आवास नहीं हैं, वहां उनके लिए आवास दिए जाएंगे। साथ ही नर्सिंग स्टाफ के लिए भी आवास की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके।

मार्च के अंत तक 5 विशेषज्ञों समेत 35 डॉक्टर मिलेंगे टिहरी जिले को

डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लगभग 11 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहे हैं। इनमेंें नर्सिंग अधिकारी, वार्ड ब्वॉय, एएनएम, तकनीशियन, फार्मसिस्ट आदि पद शामिल हैं। मार्च के अंत तक लगभग 500 डॉक्टर्स को नियुक्ति दे दी जाएगी। इनमें से 35 डॉक्टर टिहरी जनपद को मिलेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला चिकित्सालय से कोई मरीज रेफर नहीं होगा। जिले को जल्द ही 5 स्पेशलिस्ट मिलेंगे।
टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद् उत्तराखंड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, सीएमओ मनु जैन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *