हरिद्वार में मनसा देवी मार्ग पर भीषण हादसा, 6 की मौत, कई गंभीर
हरिद्वार। नगर में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया।
अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पायीभाई। कुछ लोगों का कहना था कि बिजली के करेंट की चपेट में कई लोग आ गए। वहीं दूसरी ओर, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि रविवार व तीज के कारण भीड़ बढ़ने से मौके पर भगदड़ के हालात बन गए, जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई। काफी संख्या में लोग घायल भी हैं हैं। मौके पर हरिद्वार पुलिस, एसडीआरएफ की 3 टीमें और मेडिकल टीमें रेस्क्यू ऑप्रेशन में जुटी हैं।

