उत्तराखंडआदेश-निर्देशकर्मचारी-शिक्षककॉलेज-विश्वविद्यालयस्कूल

उत्तराखंड में 22 को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, ऑफिस, उद्योग और बैंक दोपहर बाद खुलेंगे

देहरादून। उत्तराखंड में 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार के सभी कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान के साथ ही बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी आधे दिन (पहले हाफ) के लिए बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तर, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार व उप कोषागार दोपहर 2:30 बजे बाद खुलेंगे।

राज्य सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थित नव निर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेंद्र चौधरी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार अपने कार्यालयों में पहले ही हाफ डे का अवकाश घोषित कर चुकी है। हालांकि, हाफ डे अवकाश के औचित्य पर कर्मचारी वर्ग सवाल उठा रहा है, क्योंकि आमतौर पर हाफ डे अवकाश दिन के दूसरे हाफ में होने की परंपरा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि छुट्टी घोषित करनी ही है, तो पूरे कार्य दिवस की होनी चाहिए। दोपहर बाद महज ढाई घंटे ऑफिसेज में क्या काम हो पाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *