देहरादून जिले में कक्षा-8 तक के सभी छात्र-छात्राओं की शुक्रवार को छुट्टी
देहरादून। जिले में शुक्रवार (2 फरवरी) को कक्षा- 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी।
गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर देर रात जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने इस आशय का आदेश जारी किया है। प्रदेशभर में बारिश और पहाड़ी इलाके में हिमपात के कारण ठंड बढ़ने पर यह फैसला लिया गया। कक्षा-8 तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यह आदेश लागू होगा।