उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, पायलट समेत 7 लोग थे सवार
उत्तरकाशी। देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से यात्रियों को यमुनोत्री-गंगोत्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर यहां गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि एक अन्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 200 से 250 मीटर तक गहरी खाई में हेलीकॉप्टर का मलबा बिखरा है, जहां एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
यमुनोत्री-गंगोत्री के लिए यात्रियों को लेकर सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ा था एयरोट्रांस सर्विसेज का हेली

एसडीआरएफ से प्राप्त आरंभिक जानकारी के अनुसार, एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के इस हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से यमुनोत्री के लिए उड़ान भरी। रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी-ओएक्सएफ वाले इस हेलीकॉप्टर को पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह उड़ा रहे थे। इसमें पायलट के अलावा 6 यात्री (कुल 7) सवार थे। बताया गया है कि यमुनोत्री पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर ने खरसाली हेलीपैड से गंगोत्री के लिए उड़ान भरी, तभी गंगनानी के समीप वीरवार सुबह करीब पौने 9 बजे यह क्रैश हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और भटवाड़ी पोस्ट से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। वहीं, उजेली पोस्ट से एक अन्य टीम उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में रवाना हुई। मौके पर पहुंच रेस्क्यू टीमों ने देखा कि हेलीकॉप्टर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। उसके परखच्चे उड़ गए हैं।

