गौचर में हृदय विदारक हादसा : गदेरे के उफान में फंसे 5 बच्चे, 3 रेस्क्यू किए गए, 2 की मौत
गौचर (चमोली)। नगर क्षेत्र के निकटवर्ती पनाई गांव के लोदियागाढ़ गदेरे में सोमवार 5 बच्चे फंस गए। इनमें से 3 ने खुद को किसी तरह सुरक्षित कर लिया, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया। जबकि 2 बच्चे तेज बहाव में बह कर काफी आगे निकल गए। दोनों को एसडीआरएफ ने गदरे से गंभीरावस्था में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम गौचर नगर क्षेत्र के 5 बच्चे नहाने के लिए पनाई गांव के गदेरे में गए। 14-15 वर्ष की आयुवर्ग के पांचों बच्चे आपस में दोस्त थे। गदेरे के तेज बहाव के बीच अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। 3 बच्चों ने खुद को किसी तरह सुरक्षित कर लिए, लेकिन अन्य 2 बच्चे सम्भल नहीं पाए और तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। घटना का पता चलते ही बच्चों के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। थाना गौचर पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू यूनिट भी मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान में जुट गई।
एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से 3 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। शेष 2 बच्चे जो गदेरे के तेज बहाव में बह गए थे, उन्हें तलाश कर बेहोशी की अवस्था में गदेरे से निकाल लिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।

