स्वास्थ्य सचिव के आदेश, जिलेवार 13 अफसरों को ‘आयुष्मान भवः’ की निगरानी का जिम्मा
देहरादून। राज्य में आयुष्मान भवः अभियान की जमीनी स्तर पर प्रगति जानने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। वे स्वयं अल्मोड़ा जनपद में अभियान की प्रगति का आकलन करेंगे।
बतौर नोडल, जिन अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है, उनमें डॉ. आनंद श्रीवास्तव- उधमसिंह नगर, नमामि बंसल- देहरादून, स्वाति भदौरिया- चमोली, अमनदीप कौर- टिहरी गढ़वाल, डॉ. विनीता शाह- रूद्रप्रयाग, डॉ. आशुतोष सयाना- उत्तरकाशी, डॉ. सीएमएस रावत- पौड़ी गढ़वाल, डॉ. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा- बागेश्वर, डॉ. अरूण जोशी- नैनीताल, डॉ. आरएस रैना- हरिद्वार, डॉ. अजय आर्य- पिथौरागढ़ और डॉ. केदार शाही चंपावत का जिम्मा संभालेंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आयुष्मान भवः अभियान की शुरूआत 13 सितंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति ने की। राज्य में इसके समयबद्ध, प्रभावी व सफल संचालन और मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

