हिमालयी राज्यदुर्घटनान्यूज विंडोपास-पड़ोस

हिमाचल के चार लोगों की देहरादून जिले में हुए अलग-अलग हादसों में मौत

देहरादून। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हिमाचल निवासी चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की जान वाहन के गहरी खाई में गिरने से और एक की बाइक पेड़ से टकरा जाने के कारण गई।

चकराता के मीनस क्षेत्र में वाहन खाई में गिरने से गई तीन की जान
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को चकराता तहीसल क्षेत्रांतर्गत मीनस के पास पाटण में बोलेरो कैंपर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना देते हुए चकराता के तहसीलदार ने एसडीआरएफ से मदद मांगी। सूचना मिलते ही त्यूणी पोस्ट से हेड कांस्टेबल सतेंद्र रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टुकड़ी आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम ने पाया कि बोलेरो कैंपर ( एचपी 63सी 5039) खाई में गिरा है और उसमें सवार लोग वाहन में ही फंसे हैं। वाहन में तीन लोग सवार थे, जो हिमाचल प्रदेश से विकासनगर आ रहे थे। मीनस के पास पाटण में वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे जा गिरा।
एसडीआरएफ टीम ने वाहन तक पहुंचकर बनाकर और कटर के माध्यम से वाहन को काटकर उसमें फंसे तीनों शवों को बाहर निकालने के बाद ऊपर सड़क तक पहुंचाया, जहां इन्हें स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय वाहन चालक राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 35 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम और 48 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र भागमल सभी निवासी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

बाइक पेड़ से टकराने के कारण हुई आईटी इंजीनियर की मृत्यु

दूसरी ओर, शुक्रवार रात करीब 1ः30 बजे सहस्त्रधारा रोड पर धोरण पुल के पास पेड़ से बाइक (एचपी 71ए 1320) टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची राजपुर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस सेवा-108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के नाहन निवासी 29 वर्षीय ऋषभ ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर था, जो आईटी पार्क में स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर था और राजपुर क्षेत्र में शिव गंगा कॉलोनी में पिछले दो-ढाई वर्ष से रह रहा था। रात्रि में अपनी शिफ्ट खत्म कर वह घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *