राजपुर रोड पर भीषण अग्निकांड, बेकरी जलकर हुई खाक
देहरादून। देहरादून में सोमवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में एक बैकरी जलकर खाक हो गई। आग आसपास की दुकानों और बैंक शाखा तक पहुंचने से बमुश्किल बचाई जा सकी। पांच फायर टेंडर मध्यरात्रि बाद तक भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे। बेकरी सनराइज परिवार के सदस्य मनराज सिंह जौली की बताई गई है, जो करीब 10 साल पहले यहां शुरू की गई।

यह भीषण अग्निकांड राजपुर रोड पर गांधी पार्क के ठीक सामने हुए। यहां यूनियन बैंक की शाखा से सटी बेक मास्टर नाम से बेकरी स्थित है। आसपास कुछ अन्य दुकानें भी हैं। रात 10 बजे के आसपास बेकरी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में इसने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पहले फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा। आग उसके काबू में न आने पर कुछ देर बाद अन्य 4 फायर टेंडर भी आग बुझाने के लिए लगाए गए। काफी मशक्कत के बाद भी आग काबू में नहीं आई। बगल में स्थित यूनियन बैंक तक लपटें पहुंचीं। इस पर देर रात बैंक खुलवाकर वहां जरूरी एहतियाती उपाय किए गए।


