शुरू हुई उक्रांद की केंद्रीय कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक, पहले दिन अनुशासन और आगामी चुनावों पर रहा फोकस
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल आगामी लोकसभा और निकाय व पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा। दल ने इसके लिए रणनीति बुननी शुरू कर दी है। दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने सभी पदाधिकारियों से चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने दो टूक शब्दों में साफ किया कि उक्रांद के भीतर अब अनुशासन को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।
जनता से जुड़े मुद्दों पर हों मुखर, नई क्रांति के लिए लोगों को एकजुट करने को गांव-गांव जाएं: कठैत

आगामी चुनावों और दल की दशा-दिशा तय करने के लिए राजधानी स्थित जिला पंचायत सभागार में सोमवार को केंद्रीय कार्यकारिणी की की दो दिवसीय विस्तारित बैठक आरंभ हुई। केंद्रीय अध्यक्ष कठैत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दल के संरक्षक मंडल के सदस्य, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सभी जिला व महानगर अध्यक्ष और प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष कठैत ने कहा कि राज्य के जन-सरकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर सभी को मुखर होना पड़ेगा। अब एक नई क्रांति राज्य को बचाने के लिए जरूरी है। इसके लिए पुनः एकजुट होकर जनता को लामबंद्ध करने के लिए गांव-गांव जाना होगा। अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में चेताया कि दल के भीतर अनुशासन सख़्ती से साथ लागू किया जाएगा। इसलिए, सभी पदाधिकारी अपने-पदों के अनुरूप कार्य करें।
उक्रांद नेता बोले, पिछले चार साल में हुआ उत्तराखंड में कूट-रचित भ्रष्टाचार

बैठक में दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले 23 वर्षों में उत्तराखंड भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गया है। लेकिन, पिछले 4 वर्षों में सरकार की नाक के नीचे कूट-रचित भ्रष्टाचार उत्तराखंड में हुआ है, उससे सबसे ज्यादा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। भर्ती घोटाला इसका उदाहरण है, जिसमें नौकरशाह संलिप्त रहे। आरोप लगाया गया कि यह सब चाल-चेहरा-चरित्र वाली भाजपा के शासन काल में हुआ। इसलिए, उक्रांद को सरकारी भ्रष्टाचार को युवाओं, महिलाओं के बीच जाकर उजाकर करना होगा।
कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में उक्रांद के शीर्ष नेता व पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी, सुरेंद्र कुकरेती, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास, सुशील उनियाल, विजय बौडाई, बहादुर रावत, रामपाल, लुशुन टोडरिया, सुनील कोटनाला, प्रमिला रावत, कांता रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, अनिल थपलियाल, प्रताप कुंवर, रमेश थलवाल, आनंद सिंह असगोला व अन्य मौजूद रहे।

