हवा में विस्फोट: वायुसेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम से दहला एफआरआई से सेलाकुई तक का इलाका
देहरादून। जिले के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे भीषण ब्लास्ट की आवाज से लोग सहम गए। ये धमाके प्रेमनगर से लेकर सेलाकुई के बीच सुनाई दिए, जिससे लोग भयभीत होंगे। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों समेत तमाम फोर्स सड़कों पर उतर आई और विस्फोट के बारे में जानकारी जुटाई। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह का धमाका सुनाई दिया।
पुलिस कंट्रोल रूम को अलग-अलग नंबरों से एफआरआई व प्रेमनगर क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना मिली। सूचना को वेरिफाई करने के लिए तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गईं। इस बीच जानकारी मिली की विस्फोट की आवाज सेलाकुई क्षेत्र में भी सुनाई दी। ब्लास्ट की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी फील्ड में उतर गए।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ से पता चला है कि किसी तरह का जमीनी ब्लास्ट नहीं हुआ। ब्लास्ट हवा में हुआ है। या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि विभिन्न एजेंसी से संपर्क करने के बाद प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वायुसेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम से हवा में तेज धमाके की आवाज उत्पन्न हुई। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि सामरिक महत्व के कारण इस संबंध में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। साथ ही लोगों से भयभीत न होने और संयम बनाए रखने की अपील की है।