उत्तराखंडआदेश-निर्देशकर्मचारी-शिक्षकराजकाज

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हुआ, 4 फीसद वृद्धि का आदेश जारी, पेंशनर्स भी लाभान्वित

देहरादून। केंद्र सरकार के बाद वीरवार को उत्तराखंड सरकार ने भी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से 4 फीसद महंगाई भत्ते (डीए) की किश्त भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, पेंशनर्स की महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाकर 50 फीसद कर दिया गया है। इससे पहले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर के डीए बढाने की मांग की। वहीं, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर डीए वृद्धि की मांग की।

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद वृद्धि के साथ 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। 1 जनवरी 2024 से यह 4 फीसद की किश्त राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही सहयता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों आदि को देय होगी। जनवरी व फरवरी का बढ़ा हुआ डीए अवशेष के रूप में, जबकि मार्च से वेतन के साथ मिलेगा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने  कार्मिकों को चुनाव आचार संहिता लागू होने व होली से पूर्व महंगाई भत्ते को 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने पर मुख्यमंत्री महोदय व शासन के उच्चाधिकारियों का परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *