कर्मचारी परिषद के नेताओं ने मंत्री को सुनाईं मत्स्य विभाग की समस्याएं
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पांडेय के नेतृत्व में परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मत्स्य पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से भेंट की। इस दौरान अध्यक्ष पांडेय ने उन्हें अवगत कराया कि मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक (मत्स्य) के नौ पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी होने के बावजूद अब तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससेे संबंधित कार्मिकों में निराशा व्याप्त हो रही है।
पिछले वर्ष के पुनर्गठित ढांचे में पद कम करना चाहते हैं अधिकारीः पांडेय
मंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में मत्स्य विभाग के कार्यांें को विस्तार देने के लिए विभाग की ओर से नए पदों की मांग करते हुए विभागीय ढ़ाचा पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन व सरकार के सम्मुख प्रस्तुत किया गया था। प्रस्तुत ढ़ाचे में कुछ संशोधनों के साथ 13 मई 2022 को शासनादेश संख्या-295 के तहत विभाग का पुनर्गठन कर दिया गया। उक्त पुनर्गठन के फलस्वरूप ही रिक्त पदों पर नियमानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सक्षम प्राधिकारी की ओर से पदोन्नति के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए इससे संबंधित प्रस्ताव शासन व सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है। लेकिन, इस प्रकरण पर रोक लगाते हुए पुनः विभागीय पुनर्गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिसमें पदों को कम किया जा रहा है।

पुनर्गठन की प्रक्रिया में नहीं होगी किसी भी तरह के पदों की कटौती: सौरभ
परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मत्स्य पालन मंत्री से पदोन्नति के लंबित प्रकरण को पूर्व में किए गए पुनर्गठन के आधार पर निस्तारित करने के साथ ही वर्तमान में किए जा रहे पुनर्गठन में की जा रही पदों की कटौति पर रोक लगाने की मांग की। मंत्री बहुगुणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वर्तमान में जो पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें किसी भी प्रकार के पदों में कटौती नहीं की जाएगी। शीघ्र ही पुनर्गठन का मंत्रिमंडल से अनुमोदन कराकर संबंधित कार्मिकांे को पदोन्नति प्रदान की जाएगी। इस संबंध ने मंत्री ने मत्स्य विभाग के सचिव बीवीआरसी पुरूषोत्तम से फोन पर वार्ता कर उन्हें तीन अक्तूबर को बैठक करने के निर्देश भी दिए। परिषद के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पांडेय के साथ ही महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, संरक्षक ओमवीर सिंह आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भी भेंट की।

