नेत्र जांच एंव ऑपरेशन शिविर 1 से 8 अक्तूबर तक, 41 वर्षों से दून सिख वेल्फेयर सोसायटी कर रही आयोजन
देहरादून। पिछले 41 वर्षों से नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए जानी जाने वाली प्रमुख संस्था दून सिख वेलफेयर सोसायटी इस वर्ष 1 अक्तूबर से नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजन कर रही है। 1 से 8 अक्तूबर तक आयोजित होने वाला यह संस्था का 42वां शिविर होगा।
सोसायटी के अध्यक्ष जेएस जस्सल, शिविर संयोजक इंदरजीत सिंह, समन्वय सचिव केके अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष जीएस जस्सल, अमरजीत सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह, जेसी शर्मा, अर्जुन दास भारद्वाज आदि की मौजूदगी में हुई बैठक के हवाले से सामाजिक कार्यकर्ता सेवा सिंह मठारू ने यह जानकारी दी। संस्था श्रीमहंत इंदिरेश हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन करेगी, जिसके तहत रविवार 1 अक्तूूबर को डोईवाला स्थित गुरुद्वारा के लंगर हॉल में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आंखों की जांच की जाएगी। जबकि, देहरादून में मंगलवार 3 अक्तूबर और बुधवार 4 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिविर में आंखों की जांच की जाएगी।
ऑपरेशन वाले रोगियों के ठहरने, खाने और दवाओं की व्यवस्था होगी निःशुल्क
सोसायटी की ओर से बताया गया है कि मोतियाबिंद व आंख संबंधी अन्य ऑपेरशन संबंधी रोगियों के ठहरने, खाने और दवाओं की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क होगी। रविवार 8 अक्तूबर को सुभाष रोड स्थित गुरुनानक निवास के बरातघर में शिविर का औपचारिक समापन किया जाएगा।

