घनसाली पहुंचने के लिए नई टिहरी से अधिकारियों के साथ डीएम ने पकड़ी बस, बीडीसी की बैठक में हुए शामिल
घनसाली। टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने शनिवार को एक नई पहल की। वे जिला मुख्यालय से भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली पहुंचे। साथ में सभी प्रमुख विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी भी थे। डीएम यहां आयोजित भिलंगना क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनका यहां बैठक के लिए आना नई बात नहीं थी। नई पहल थी उनका कार के बजाय अधिकारियों संग बस में बैठकर करीब 35 किलोमीटर दूर घनसाली आना। इस दौरान डीएम अधिकारियों संग पीपलडाली में एक होटल भी पहुंचे और उसके सेल्फी प्वाइंट का जायजा लिया।

बीडीसी बैठक में पहुंचे डीएम दीक्षित के अनुसार, उनका मानना था कि दूरस्थ क्षेत्र में एक ही वाहन से सफर करने पर सभी अधिकारी एक साथ समय पर बैठक में पहुंचेंगे। इससे सरकारी धन की बचत होगी और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी भागीदारी सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही अधिकारियों के स्तर से योजनाओं की चर्चा करने से अन्य विभागों की योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा और समस्याओं का समाधान आसानी से होगा।
भिलंगना क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने उठाईं समस्याएं, सुझाव भी दिए

इधर, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र बीडीसी की बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन में रखीं। साथ ही कई सुझाव भी दिए। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, विद्युत, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, कृषि, बाल विकास, पुलिस आदि से संबंधित विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही सदस्यों के उठाए प्रश्नों का भी अधिकारियों ने उत्तर दिया। इस मौके पर सदस्यों ने नवनिर्मित भट्टगांव-गोनगढ़ मोटर मार्ग पर रास्ते व नहरें न बनाए जाने और मुआवजा न मिलने की शिकायत की। इस पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी को तत्काल नियमानुसार मुआवजा देने और अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मेंदु सिंधुवाल गांव से कैलबागी तक मोटर मार्ग से मलबा हटाने की मांग पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पंगरियाणा, पुर्वाल गांव और सरोली में बिजली की झूलती तारें बदलने, हडियाणा और कोट में मोटर मार्ग के सुधार की मांग

बैठक के दौरान ऊर्जा निगम से संबंधित मामलों पर चर्चा के दौरान ग्राम पंगरियाणा, पुर्वाल गांव और ग्राम पंचायत जखन्याली के सरोली तोक में झूलती तारों की शिकायत आई। विद्युत पोलों को बदलने की भी मांग की गई। इस पर डीएम मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारी को न्याय पंचायतवार सर्वे कराकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सदस्यों ने पीएचसी चांजी में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने, ग्राम पंगरियाणा के हाईस्कूल का उच्चीकरण करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने, दिव्यांग व वृद्धावस्था पेंशन लगाने, ग्राम हडियाणा तल्ला व मल्ला में सिंचाई नहर की प्रगति, हडियाणा मोटर मार्ग और कोट से भट्टगांव तक मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग भी उठी।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि किसी भी शिकायत में पुनरावृति न हो। डीएम दीक्षित ने सदस्यों को आश्वास्त किया कि सदन में उठाई गई समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सदन में सदस्यों के स्तर से उठाई गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध ढंग से उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, डीडीओ सुनील कुमार, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, एसीएमओ एलडी सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीपीओ शोहेब हुसैन, आबकारी अधिकारी कैलाश बैंजोला, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, एआरटीओ सतेंद्र राज, डीएचओ आरएस वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान, उरेडा अधिकारी एमएम डिमरी, डेयरी विकास अधिकारी प्रेमलाल, अधिशासी अभियंता (पुनर्वास) धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

