उत्तराखंडराजधानी

देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव 24 को, उपाध्यक्ष पद के लिए लिया गया ऐतिहासिक फैसला

देहरादून। प्रदेश में अधिवक्ताओं की सर्वाधिक संख्या वाली बार एसोसिएशन देहरादून के वार्षिक चुनाव 24 फरवरी को होंगे। मतगणना व परिणामों की घोषणा 25 फरवरी को होगी। बार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कार्यकारिणी में अब महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से उपाध्यक्ष का एक पद सृजित किया है।

चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

बार एसोसिएशन देहरादून की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता एलबी गुरुंग मुख्य चुनाव अधिकारी और एसएस मेहरा व दीपक अहलूवालिया बतौर चुनाव अधिकारी शामिल किए गए हैं। कमेटी की ओर से मंगलवार को विस्तृत चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया।

नामांकन 12 को, मतगणना परिणामों की घोषणा 25 को

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, बार की नई कार्यकारिणी (वर्ष 2025-26) के लिए बुधवार 12 फरवरी को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नाम वापसी वीरवार 13 फरवरी को होगी। सोमवार 24 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना और परिणामों की घोषणा मंगलवार 25 फरवरी को की जाएगी।

कार्यकारिणी में इन पदाधिकारियों व सदस्यों का होना है निर्वाचन

बार के मुख्य चुनाव अधिकारी एलबी गुरुंग ने बताया कि कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष (1 महिला आरक्षित), सचिव, सह-सचिव, ऑडिटर व लाइब्रेरियन के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य (प्रैक्टिस वर्ष के आधार पर) 3 वर्ष से अधिक (एक महिला आरक्षित समेत दो) और 5 वर्ष से अधिक, 7 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से अधिक (एक-एक) चुने जाने हैं।

अब उपाध्यक्ष दो होंगे, एक पद महिलाओं के लिए किया गया सृजित

मुख्य चुनाव अधिकारी गुरुंग ने बताया कि अब तक बार में उपाध्यक्ष का एक ही पद होता था। किंतु, महिला अधिवक्ता भी अब बार में काफी बड़ी संख्या में सदस्य हैं। इसलिए उन्हें समुचित प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष का एक और पद सृजित किया गया है, जो महिला के लिए होगा। इस पर सिर्फ महिला ही प्रत्याशी होगी, जबकि दूसरा पद पहले की तरह सभी के लिए खुला होगा। इस तरह अब से बार में एक के बजाय दो उपाध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *