गुलदारों के कहर से चिंतित सीएम ने तलब किए आला अफसर, राज्य की कैरिंग कैपेसिटी से अधिक गुलदार अब अन्यत्र भिजवाने की तलाशी जा रही संभावना
देहरादून। करीब 20 दिन पहले राजपुर थाना क्षेत्र के सिगली गांव में गुलदार के हमले में चार साल के बच्चे की जान जाने और बीती रविवार शाम इसी थाना क्षेत्र में कैनाल रोड से सटे चीड़ोवाली इलाके में 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार के हमले ने लोगों की ही नहीं, राजधानी में बैठी सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आला अधिकारियों को तलब कर वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धारण क्षमता (कैरिंग कैपेसिटी) से अधिक जानवर होने की स्थिति में उन्हें अन्य राज्यों को भिजवाने के लिए वहां से यदि डिमाड आ रही है, तो इस पर डिटेल रिपोर्ट बनाएं।
प्रभावी कार्ययोजना बनाने और लापरवाही बरतने वाले वनाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों पर गुलदार के आक्रमण की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु को निर्देश दिए कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना पर काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाए। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने, रात्रि गश्त करने और गुलदार के हमले वाले क्षेत्रों में वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।
मृतकों के परिवारजनों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि बढ़ाकर 6 लाख करने का प्रस्ताव जल्द लाने को कहा
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाने वाली अनुग्रह राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये करने का प्रस्ताव जल्द लाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नए वाइल्ड लाईफ रेस्क्यू सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. समीर सिन्हा भी उपस्थित रहे।
चीड़ोवाली क्षेत्र में गुलदार के हमले में घायल बालक का अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री ने जाना हाल
इस बीच, रविवार शाम चीड़ोवाली रिस्पना नदी में खेल रहे बच्चों पर हुए गुलदार के हमले में जख्मी 12 वर्षीय निखिल पुत्र शेर सिंह का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज चल रहा है। सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से भी बच्चे की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उसे बेहतर ईलाज देने के निर्देश दिए।
कैनाल रोड क्षेत्र में देखा गया गुलदार का मूवमेंट, वन विभाग ने क्षेत्र में लगाए ट्रैप कैमरा

वहीं दूसरी ओर, क्षेत्र में वन विभाग और स्थानीय पुलिस गुलदार की तलाश में कांबिंग कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से गुलदार की आवाजाही को ट्रैप करने के लिए झाड़ियों और नजदीकी जंगल में कैमरे लगाए हैं। आसपास कई जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं। बताया गया है कि कैनाल रोड क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में सोमवार तड़के गुलदार का मूवमेंट कैप्चर हुआ है। वन विभाग और पुलिस की ओर से लोगों को रात्रि के वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

